Thu, 29 Sep 2022

2 देशों के लिए T20 क्रिकेट खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, देखें लिस्ट

C

किसी भी क्रिकेटर के लिए 2 देशों के लिए क्रिकेट खेलना आसान नहीं है. हालांकि कई क्रिकेटर ऐसे भी रहे जिन्होंने 2 देशों के लिए क्रिकेट खेला. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 27 खिलाड़ी 2 देशों के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. हालांकि इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी टेस्ट और वनडे में 2 देशों के खेले हैं. लेकिन आज हम आपको अलग-अलग देशों के लिए T20 क्रिकेट खेलने वाले 5 क्रिकेटरो के बारे में बता रहे हैं.

मार्क चैपमैन

मार्क चैपमैन टी-20 के शानदार खिलाड़ी है, जिन्होंने हांगकांग और न्यूजीलैंड के लिए T20 क्रिकेट खेला है. वह भी 23 साल के हैं. मार्क चैपमैन के पास हांगकांग और न्यूजीलैंड की नागरिकता है. इस कारण वह दोनों देशों के लिए क्रिकेट खेलने की योग्यता रखते हैं.

एड जॉयस 

एड जॉयस का जन्म आयरलैंड में हुआ. उनके पास आयरिश, इंग्लिश और ब्रिटिश तीनों देशों की नागरिकता है. वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंग्लैंड और आयरलैंड के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. 

ल्यूक रोंची

ल्यूक रोंची न्यूजीलैंड मूल के क्रिकेटर है, जो कि युवावस्था में ऑस्ट्रेलिया चले गए. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए T20 क्रिकेट खेले. जिसके बाद वह न्यूजीलैंड चले गए. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 देशों के लिए T20 क्रिकेट खेले.

डिर्क नैन्स

डच माता-पिता के घर जन्मे डिर्क नैन्स ने क्वालीफायर खेलने के लिए नीदरलैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया.  2010 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रतिनिधित्व किया.

बॉयड रैंकिन

बॉयड रैंकिन 33 साल के एक आयरिश क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 2007 के टी-20 विश्व कप में आयरलैंड की ओर से हिस्सा लिया था. लेकिन 2012 में उन्होंने आयरलैंड क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया और 2013 में इंग्लैंड की T20 टीम में डेब्यू किया.

Advertisement

Advertisement

Advertisement