T20 क्रिकेट की शुरुआत 2005 में हुई थी. जब से T20 क्रिकेट शुरू हुआ है तब से क्रिकेट प्रेमियों की दिलचस्पी इस खेल में और भी ज्यादा बढ़ गई है. T20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. हालांकि गेंदबाज भी पीछे नहीं रहते हैं. T20 क्रिकेट में खूब चौके-छक्के लगते हैं. आज हम आपको T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टॉप टीमों के बारे में बता रहे हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर दो बार T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम है.
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती है. वेस्टइंडीज की टीम को अब तक 83 टी20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने दो बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता है.
श्रीलंका
श्रीलंका की टीम इस सूची में दूसरे नंबर पर आती है. श्रीलंका की टीम अब तक 82 T20 मैच में हार चुकी है.
बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम इस सूची में तीसरे नंबर पर आती है. बांग्लादेश की टीम ने अब तक 78 टी20 मैचों में हार का सामना किया है.
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम इस सूची में चौथे नंबर पर है, जिसने अब तक T20 में 76 मैचों में हार झेली है.
पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम इस सूची में पांचवे नंबर पर आती है. पाकिस्तान की टीम अब तक अंतरराष्ट्रीय T20 में 71 मैच हार चुकी है.