Sat, 27 Aug 2022

ऋषभ पंत पर उर्वशी रौतेला ने फिर साधा निशाना, बोली- मैंने यह बात छिपाकर तुम्हारी इज्जत बचा ली

kkk

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनका नाम कई बार बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से जुड़ चुका है. एक बार फिर से उर्वशी और ऋषभ पंत को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी है. पिछले दिनों दोनों के बीच सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर हुई थी. लेकिन एक बार फिर से उर्वशी ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर तहलका मचा दिया है. उन्होंने तस्वीर के साथ जो कैप्शन लिखा है, उसमें ऋषभ पंत को टारगेट करने की कोशिश की गई है. 

उर्वशी ने जो तस्वीर शेयर की, उसके साथ लिखा- मैंने अपनी साइड स्टोरी नहीं बताकर तुम्हारी रेप्युटेशन बचाई है. लोग यह कैप्शन पढ़ने के बाद ऋषभ पंत को टारगेट करने लगे हैं. लोगों का यही कहना है कि एक बार फिर से ऋषभ पंत पर उर्वशी रौतेला ने निशाना साधा है. 

बता दें कि पिछले दिनों उर्वशी रौतेला के एक बयान पर ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा था- कुछ लोग इंटरव्यू में मजे के लिए झूठ बोल देते हैं, ताकि अलग-अलग हेडलाइंस मिल सके और वह सुर्खियां बटोर सके. बहुत दुख होता है ऐसे लोगों को देखकर जो फेम के लिए कुछ भी करने लगते हैं. उन्होंने अभिनेत्री पर ताना कसते हुए यह भी लिखा था- बहन मेरा पीछा छोड़ो. झूठ की भी कोई सीमा होती है. 

बता दें कि 2019 में ऐसी खबरें भी आई थी कि ऋषभ पंत ने उर्वशी रौतेला को व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया था. खबरों की मानें तो ऋषभ पंत ईशा नेगी के साथ रिलेशनशिप में है, जो देहरादून की रहने वाली हैं और इंटीरियर डिजाइनर है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement