Nov 1, 2022, 04:02 IST

इन 3 टीमों के खिलाफ वनडे में विराट कोहली नहीं लगा पाए हैं कोई भी शतक, देखें कौन-सी हैं वो टीमें

C

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं, जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. 3 साल हो चुके हैं जबसे उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया है. हालांकि एक समय ऐसा था जब वह हर दूसरी सीरीज में शतक जड़ देते थे. बहुत-सी ऐसी टीमें है, जिनके खिलाफ विराट वनडे में आज तक एक भी शतक नहीं लगा सके हैं.

अफगानिस्तान 

अफगानिस्तान की टीम ने 2010 में पहला T20 वर्ल्ड कप खेला था, जिसके बाद से लगातार यह टीम बेहतर होती जा रही है. विराट अफगानिस्तान के खिलाफ दो वनडे मैच खेले. लेकिन विराट ने कोई भी शतक नहीं लगाया.

नीदरलैंड्स 

नीदरलैंड्स की टीम के खिलाफ भारत ने बहुत ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. इसी वजह से विराट कोहली भी इस टीम के खिलाफ केवल एक ही वनडे मैच खेल पाए हैं और उस मुकाबले में वह 20 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए थे और शतक नहीं जड़ पाए थे.

संयुक्त अरब अमीरात 

विराट कोहली संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप में एक मैच खेलने उतरे थे और उस मुकाबले में विराट कोहली केवल 33 रन बनाकर आउट हो गए थे. उस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट चटकाए थे और भारत ने 9 विकेट से मुकाबला जीता था.

Advertisement

Advertisement

Advertisement