अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन गेंदबाज हुए, जिन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. इन गेंदबाजों ने विश्व के दिग्गज क्रिकेटरों की नाक में दम कर दिया. इन क्रिकेटरों ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी गेंदबाज के लिए हैट्रिक लेना बहुत ही कठिन होता है.
विश्व क्रिकेट में कई ऐसे गेंदबाज भी रहे जिन्होंने हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया. जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि लगातार तीन बल्लेबाजों को आउट करने को हैट्रिक कहा जाता है. इसमें रान आउट को नहीं गिना जाता. लेकिन डबल हैट्रिक के बारे में लोगों को बहुत ही कम जानकारी होगी. बहुत से लोग सोचते हैं कि एक ही ओवर में 6 विकेट लेने को डबल हैट्रिक कहा जाता है. लेकिन यह सच नहीं है.आज हम आपको डबल हैट्रिक के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डबल हैट्रिक उसे कहा जाता है जब कोई गेंदबाज एक ही ओवर में लगातार चार बल्लेबाजों को आउट करता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत ही कम ऐसे गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने जिन्होंने डबल हैट्रिक लेने का कारनामा किया है.