Sep 21, 2022, 18:32 IST

जब चहल ने डाला था अपने करियर का सबसे महंगा स्पेल, कुछ ऐसा था माही का रिएक्शन, बोले 4 का कोटा खत्म कर और........

M

भारतीय क्रिकेट टीम एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है जो कि अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. लेकिन कभी-कभी इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी खराब हो जाता है, जिस कारण कई बार कप्तान उन पर नाराज भी हो जाते हैं. लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा ही अपने खिलाड़ियों का साथ देते थे. 

2017 में महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी. लेकिन वह एक लीडर के तौर पर खेलते हुए नजर आते थे. 2018 के अफ्रीका दौरे का एक किस्सा यूज़वेंद्र चहल ने बताया, जिसे जानकर आप समझ पाएंगे कि धोनी को बेस्ट कप्तानों में यूं ही शामिल नहीं किया जाता. चहल ने जब अपने T20 करियर का सबसे महंगा ओवर डाला तो धोनी ने उनसे जो कहा था उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. 

डीआरएस विद ऐश में चहल ने बताया कि माही भाई ने मुझसे कहा कि मैं राउंड द विकेट गेंदबाजी करूं और मैंने ऐसा ही किया और मुझे छक्का पड़ गया. फिर माही भाई मेरे पास आए, तो मैंने उनसे कहा- हां, माही भाई, अब क्या करना है. उन्होंने मुझसे कहा- कुछ नहीं, मैं तो वैसे ही आ गया तेरे पास .मुझे पता है कि यह तुम्हारा दिन नहीं है. तुम पूरी कोशिश कर रहे हो. लेकिन तुमसे नहीं हो पा रहा है. ज्यादा मत सोचो अपने चार का कोटा खत्म करो और चिल मार. 

बता दे कि उस मुकाबले में यूज़वेंद्र चहल ने बिना विकेट लिए लिए 5 ओवर में 64 रन लुटा दिए थे. जेपी डुमिनी और हेंड्रिक्स क्लासेन ने उनकी गेंदों पर जमकर रन बटोरे थे. इस मुकाबले में भारतीय टीम हार गई थी.

Advertisement

Advertisement

Advertisement