Nov 19, 2022, 10:53 IST

जब भारतीय बल्लेबाजों ने बिना बाउंड्री लगाए ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की एक पारी में बना डाले खूब रन, देखें लिस्ट

R

क्रिकेट रिकॉर्ड का खेल है. हर मैच के साथ क्रिकेट के खेल में नए रिकॉर्ड बनते हैं और पुराने रिकॉर्ड टूटते है. क्रिकेट के मैदान पर जब भी कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलता है तो मैच में खराब गेंदों को बाउंड्री केपर भेजकर रन बनाता है. हालांकि कई बार ऐसा भी हुआ जब बल्लेबाज ने टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन उसने कोई भी बाउंड्री नहीं लगाई. आज हम आपको उन भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने भारत के लिए खेलते हुए तीनों प्रारूपों में बिना बाउंड्री लगाए सबसे बड़ी पारी खेली है. 

फारुख इंजीनियर 

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने 1961 से 1975 तक भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला और इस दौरान उन्होंने 46 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 2611 रन और वनडे में 114 रन बनाए. फारुख इंजीनियर ने इंग्लैंड के खिलाफ 1971 में एक टेस्ट मुकाबले में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 111 गेंदों में 59 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक भी बाउंड्री नहीं लगाई थी. यह टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में बिना बाउंड्री लगाए किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.

मोहम्मद अजहरुद्दीन 

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत की ओर से 99 टेस्ट और 334 वनडे मुकाबले खेलें. मोहम्मद अजहरूद्दीन ने पाकिस्तान के विरुद्ध सहारा फ्रेंडशिप कप के पहले ओडीआई मैच में 87 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली थी. इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 20 रनों से जीता था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दौरान अजहरुद्दीन ने कोई भी बाउंड्री नहीं लगाई थी. यह वनडे प्रारूप में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक पारी में बिना किसी बाउंड्री के बनाए गए सबसे ज्यादा रन है.

इरफान पठान

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला और कई रिकॉर्ड बनाए. इरफान पठान ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 26 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक भी बाउंड्री नहीं लगाई थी. ये अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बिना बाउंड्री लगाए हुए बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement