क्रिकेट प्रेमी यह बात तो जानते ही होंगे कि एक ओवर में 6 बॉल फेंकी जाती हैं. हालांकि कई बार ऐसा देखने को मिलता है जब गेंदबाज एक ओवर में अतिरिक्त गेंद भी डाल देते हैं. लेकिन आज हम आपको उस पाकिस्तानी गेंदबाज के बारे में बता रहे हैं, जिसकी एक मैच में हालत इतनी खराब हो गई थी उसने एक ओवर में ही 17 गेंद फेंक डाली थी और उस गेंदबाज के नाम ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ जो आज तक नहीं टूटा है और ना ही कभी कोई इसे तोड़ना चाहेगा.
हम बात कर रहे हैं पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद समी की, जिन्होंने 2004 के एशिया कप में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में यह कारनामा किया था. उन्होंने उस मैच में 1 ओवर 17 गेंदों का फेंका था. उस ओवर में उन्होंने 4 नो बॉल और 7 वाइड गेंद डाली थी और इसी के साथ उनके नाम वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे लंबा ओवर फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. उस ओवर में उन्होंने 22 रन लुटाए थे.
मोहम्मद समी ने 15 साल क्रिकेट खेला. लेकिन वह निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने अपने करियर में 36 टेस्ट, 87 वनडे और 13 टी20 मैच खेले. कुछ दिनों पहले मोहम्मद समी अपने उस बयान को लेकर सुर्खियों में रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने 164 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. लेकिन मुझे पता चला कि बॉलिंग मशीन सही से काम कर नहीं कर रही थी, जिस वजह से मेरी गेंद काउंट नहीं हुई.