Nov 10, 2022, 14:44 IST

जब पुछल्ले बल्लेबाजों ने मचाया धमाल, खेली 176 रन की तूफानी पारी और बना डाला कभी न टूटने वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

C

निचले क्रम में कई बार पुछल्ले बल्लेबाज बेहतरीन पारियां खेल जाते हैं और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. आज से ठीक 32 साल पहले भी टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा ही रिकॉर्ड बना था, जो अब तक अटूट है. ऑकलैंड के ईडेन पार्क में भारत के विरुद्ध 22 फरवरी 1990 को टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी. 

भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया था और मेहमान टीम के 85 रन पर 6 विकेट गिर गए थे. 131 रन पर न्यूजीलैंड की टीम का सातवां विकेट गिरा. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया. नौवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज इयान स्मिथ बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 95 गेंदों में शतक लगा दिया. इसके बाद अगली 23 गेंदों में उन्होंने 150 के स्कोर को पार कर लिया.

इयान स्मिथ ने उस मुकाबले में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 173 रन बनाए थे. उस पारी में उन्होंने 23 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे. न्यूजीलैंड की टीम इस तरह पहली पारी में 391 रन बनाने में सफल हुई. लेकिन भारतीय टीम ने पहली पारी में 482 रन बनाए. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 483 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. भारतीय टीम को आखिरी पारी में जीत के लिए 393 रन बनाने थे. लेकिन समय ना होने के चलते यह मैच ड्रॉ हो गया था.

Advertisement

Advertisement

Advertisement