Nov 24, 2022, 09:25 IST

जब अंपायर पर लगे थे पाकिस्तानी क्रिकेटरों का साथ देने के आरोप, इंजमाम को नॉटआउट देने पर भारतीय खिलाड़ियों ने......

P

भारत और पाकिस्तान के बीच काफी लंबे समय से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है. आईसीसी टूर्नामेंट्स या एशिया कप में ही दोनों टीमों का आमना-सामना हो पाता है. लेकिन फैंस को हमेशा भारत-पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो रहा था और उस मुकाबले में अंपायर पर भारतीय खिलाड़ियों ने आरोप लगाए थे कि वह पाकिस्तानी क्रिकेटरों का साथ दे रहे हैं.

बता दें कि भारतीय टीम 2004 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी, जहां उसे पांच वनडे और तीन टेस्ट मैच खेलने थे. उस समय भारत ने वनडे सीरीज 3-2 से और टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. लेकिन वनडे सीरीज के दौरान काफी विवाद हुआ था. वनडे सीरीज में पूर्व पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ को नियुक्त किया गया. लेकिन लाहौर में हुए वनडे मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर भारतीय टीम नाराज हो गई थी.

दरअसल, उस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम हम ने एक शॉट खेला था और गेंद उनके हाथ पर लग कर उनके कंधे पर लगकर स्लिप में चली गई और भारतीय क्रिकेटर ने कैच लपक लिया. भारतीय खिलाड़ियों ने कैच की अपील की. लेकिन फिर भी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया था. इस फैसले से भारतीय खिलाड़ी नाराज हो गए. भारतीय खिलाड़ियों ने उस समय आरोप लगाए थे कि अंपायर इसलिए पाकिस्तान टीम का साथ दे रहे हैं, क्योंकि वह खुद पाकिस्तान से ही हैं. उस मुकाबले को भारतीय टीम हार गई थी.

Advertisement

Advertisement

Advertisement