विराट कोहली भारत के दिग्गज क्रिकेटर हैं तो बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान का मैच शुरू होने वाला है. इस मुकाबले में विराट कोहली और बाबर आजम एक बार फिर से मैदान पर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. ऐसे में दोनों के बीच जंग देखने को मिलेगी. हालांकि एशिया में इन दोनों में से कौन बेहतर बल्लेबाज है. आइए देखते हैं आंकड़े
2022 में दोनों का ऐसा रहा प्रदर्शन
2022 में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. चार मैचों में विराट ने केवल 81 रन बनाए हैं. तो वहीं बाबर आजम एक टी-20 मैच में 66 रन बना पाए हैं. ऐसी उम्मीद है कि विराट कोहली एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर चलता है. पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में विराट कोहली ने ही बेहतरीन पारी खेली थी, जबकि बाकी भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप हो गए थे. पाक के विरुद्ध 7 T20 मैच में विराट ने 311 रन बनाए हैं और उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं.
भारत के खिलाफ बाबर आजम का रिकॉर्ड
बाबर आजम भारत के खिलाफ अब तक एक टी-20 मैच खेल पाए हैं और यह मैच पिछले साल T20 वर्ल्ड कप में खेला गया था, जिसमें बाबर आजम 68 रन की नाबाद पारी खेलने में कामयाब रहे थे. एशिया कप में वह भारत के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं.
T20 में दोनों का ओवरऑल प्रदर्शन
विराट T20 में 99 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 3308 रन बनाए हैं. उनका औसत 50 से ज्यादा का और स्ट्राइक रेट 137 से ज्यादा का रहा है. बाबर आजम की बात करें तो 74 टी-20 मैचों में उन्होंने 2686 रन बना लिए हैं. उनका औसत 45 का और स्ट्राइक रेट 129 का है.