T20 क्रिकेट में गेंदबाज के लिए मेडन ओवर फेंकना बहुत ही मुश्किल होता है. अगर ओवर शुरुआती और लास्ट हो तो और भी ज्यादा मुश्किल हो जाती है. लेकिन आज हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने T20 में 20वां ओवर मेडन फेंका है. ये कमाल अंतरराष्ट्रीय टी-20 में केवल 4 गेंदबाज ही कर पाए हैं
जीतन पटेल
जीतन पटेल न्यूजीलैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर गेंदबाज हैं, जिन्होंने 2008 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध हैमिल्टन में खेले गए टी-20 मैच में यह कमाल किया था. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की टीम 19 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना चुकी थी. जीतन पटेल ने आखिरी ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए और मेडन ओवर फेंका.
मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के गेंदबाज हैं, जिन्होंने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एक टी-20 मैच में आखिरी ओवर मेडन फेंकने का कमाल किया था.
जनक प्रकाश
जनक प्रकाश इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं, जो सिंगापुर के गेंदबाज हैं. जनक प्रकाश ने 2019 में कतर के विरुद्ध खेले गए टी-20 मैच में अंतिम ओवर मेडन फेंका था.
नवदीप सैनी
नवदीप सैनी भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध मैच में पारी का आखिरी ओवर मेडन फेंका था. सैनी ने अपने डेब्यू T20 मैच में ही यह कमाल किया था और रिकॉर्ड बनाया था.