क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है. क्रिकेट की हर गेंद रोमांचक होती है. कभी-कभी तो आखिरी गेंद तक विजेता टीम का पता नहीं चल पाता और मैच का पासा भी पलट जाता है. आज हम आपको उन पांच टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि ओडीआई में केवल 20 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई.
पाकिस्तान
1993 में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में केवल 43 रन बना सकी. इस मैच को वेस्टइंडीज की टीम ने 7 विकेट से जीता था.
बांग्लादेश
साल 2002 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार बल्लेबाजी की थी और बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 244 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 77 रन पर ऑल आउट हो गई थी.
पाकिस्तान
इस लिस्ट में एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम का नाम आता है. 2002 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया. पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 295 रन बनाए. लेकिन श्रीलंका की टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी और 78 रनों पर ऑल आउट हो गई.
बांग्लादेश
2005 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर पूरे नहीं खेल पाई और 17.4 ओवर में 106 रन बनाकर सिमट गई.
बांग्लादेश
एक बार फिर से इस लिस्ट में बांग्लादेश की टीम का नाम आता है. 2011 के विश्व कप में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया और 58 रन पर ऑल आउट हो गई. वेस्टइंडीज की टीम ने बहुत ही आसानी से मैच जीत लिया था.